✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….आज शहर में नगर पालिका निगम द्वारा बजट पेश करने के दौरान यह खबर तेजी से वायरल हुई कि वार्ड क्रमांक 27 की तेजतर्रार, ऊर्जावान, कांग्रेसी पार्षद “संजना शर्मा” ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी मृतदेह “मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल में है। इस खबर को जानने के बाद कांग्रेसी नेताओं,पाषदो,महिला कांग्रेस,रिश्तेदारों,जान पहचान वालो का हुजूम मेट्रो हॉस्पिटल में उमड़ पड़ा. पुलिस कारवाई के बाद शव विच्छेदन के लिये संजना के शरीर को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां भी नेताओ,मीडियाकर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बतलाया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के पश्चात मृतदेह को केलो विहार कालोनी (गांधीनगर) के निज आवास ले जाया जाएगा। जिसे डीप फ्रीजर में रात भर रखने के बाद पंजीरी प्लांट स्थित मुक्तिधाम में सुबह 09 बजे मुखाग्नि दी जायेगी। टूटी कलम
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार “संजना” ने बुधवार की रात 9-10 बजे के बीच घर मे रखे चूहा मारने की दवाई खा ली थी। रात 12-1 बजे के बीच उसकी तबियत खराब होने लगी थी। संजना ने इस दौरान काफी उल्टियां भी की थी । मगर जहर सेवन करने की बात किसी से नही बतलाई। रात में ही उल्टी रोकने की दवा आदि देकर सब सो गए थे। जब सुबह संजना सोकर नही उठी तो उसके कमरे में देखने पर पता चला कि वह छटपटा रही है एवं उसने जहर सेवन कर लिया है। घरवालों ने आनन फानन उसे बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने उसे बचाने की पूरी कोशिशें की परन्तु जहर पूरे शरीर मे फैलकर अंदर की अंतड़ियों को काट चुका था। दोपहर 03-04 बजे के आसपास संजना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। टूटी कलम
सस्पेंस कायम…संजना की मौत के बाद शहर में जितने मुंह उतनी बातें बनाई जा रही है। बरहाल चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। संजना का कमरा सील कर उसके मोबाईल को खंगाला जायेगा कि अंतिम समय मे संजना ने किन किन लोगों से बातें की एवं व्हाटसप पर चैटिंग की ?
छोटी छोटी बातों से विचलित नही होने वाली संजना को इतने बड़े आत्मघाती कदम उठाने की क्या मजबूरी आन पड़ी थी। किसकी किस बात से उसे इतनी पीड़ा हुई कि उक्त कदम उठाया गया ? कौन कर रहा था संजना को परेशान ? किसके दबाव में थी संजना ? इन सब रहस्यों पर से पुलिस की ईमानदारी से ही पर्दा उठ सकेगा ? अगर संजना ने कोई सुसाईड नोट लिखकर छोड़ा होगा तो उसे भी पुलिस को सार्वजनिक करना चाहिए ।