✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ जिले की अग्रणी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था “साधुराम विद्या मंदिर” के विद्यार्थियों द्वारा कुसमुरा ग्राम का सर्वेक्षण (सर्वे) किया गया, जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जैसा कि विदित है एस आर व्ही एम यू एन एस डी जी ग्लोबल स्कूल का सदस्य है जिसके बहुत से उद्देश्य हैं। अतः इसी के तहत विशिष्ट उद्देश्य में पर्यावरण की रक्षा करना भी शामिल है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22/4/22 को अर्थ डे के दिन विद्यार्थियों को इस सर्वेक्षण के माध्यम से कई विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने हेतु विद्यालय के प्राचार्य टी बिस्वाल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रोत्साहित किया। कुसमुरा ग्राम में जाकर विद्यार्थी विभिन्न टीम में विभाजित होकर घर घर जाकर कई विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त किए , जैसे पेय जल की स्वच्छता एवं उपलब्धता, स्वच्छ वातावरण , दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली बिजली की उपयोगिता ,ग्राम में बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी आदि
इस सर्वे के दौरान कुसमुरा ग्राम के सरपंच सनत कुमार नायक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । उन्होंने विद्यार्थियों को सर्वे हेतु सहयोग किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को ग्राम के निवासियों के घर की जानकारी दी ।इससे विद्यार्थी सुविधापूर्ण ढ़ंग से अपना सर्वे कर पाए एवं वहां के निवासियों का भी इस सर्वे में सहयोगात्मक रवैया रहा । सरपंच सनत कुमार नायक ने इस प्रकार के सर्वे की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रशंसा की विद्यार्थी इस प्रकार का सर्वे करके बहुत खुश हुए और उन्हें कई प्रकार की जानकारी भी प्राप्त हुई जो बच्चों के भविष्य के लियी कारगर सिद्ध होगी टूटी कलम







