✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दर्शन के पश्चात इन दिनों साइबर सेल एक के बाद एक उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर रही है। इसी क्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल के जवानों ने शाम के समय धरपकड़ अभियान चलाया। जिसमें कुछ युवक जो कि महंगी महंगी साड़ियां कैरी बैग में रखकर बेचने का कार्य करते पाए गए। जिन्हें मयमाल रंगे हाथ पकड़ कर साइबर सेल के द्वारा सिटी कोतवाली के सुपुर्द किया गया। जिनसे साड़ियों से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वे असफल रहे जिस वजह से सिटी कोतवाली है आगे की जांच शुरू कर दी है। इसी तरह बिलासपुर कोरबा से आए दर्जनभर युवक युवतियों के द्वारा स्क्रैच कार्ड के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों के द्वारा पिट्ठू बैग टांग लाल पूरे शहर में घूम घूम कर ग्राहक फसाए जा रहे थे एवं उनसे 700 ₹ वसूल कर 100 ₹ का सामान थमा दिया जा रहा था। इनके द्वारा ग्राहक को यह बोलकर लालच दिया जाता है कि कंपनी की तरफ से यह प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिसके लिए कंपनी उन्हें अपने ग्राहकों को मुफ्त में बांटने के लिए “हेंडी चॉपर” दिया है. यदि वे हेंडी चॉपर लेते हैं तो उसकी कोई रकम नहीं ली जाएगी एवं उनके पास उपलब्ध स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जिसके स्क्रैच करने पर एलईडी टीवी, फ्रिज ,गैस ,सिलेंडर ,लैपटॉप, आदि निकलने पर उन्हें 10 मिनट के अंदर उक्त समान प्रदान कर दिया जाएगा जो कि उनके वाहन पर लोड है। 700 ₹ का भुगतान समान मिलने के पश्चात करने का झांसा दिया जाता है। भोले भाले सीधे-साधे लोग उनकी बातों में आकर स्क्रैच कार्ड कर देते थे और स्क्रैच कार्ड में श्री गणेश यंत्र, श्री हनुमान यंत्र, श्री दुर्गा यंत्र, आदि भगवान से संबंधित सामग्रियां लिखी होती है जिसे पुत्र लोगों के द्वारा अपने पीठ पर लगे पिट्ठू बैग से निकालकर प्रदान कर दिया जाता है एवं 700 ₹ लेकर उक्त मंत्रों की महिमा बखान करते हुए। मन ही मन में मूर्ख बनाने के लड्डू फोड़ते हुए दूसरे ग्राहक की तलाश में निकल जाते हैं। साइबर सेल के द्वारा उनका सामानों वाला वाहन मंगाया गया तो सारी पोल पट्टी खुलकर सामने आ गए की वाहन में उक्त यंत्रों के अतिरिक्त किसी भी किस्म का एलईडी टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, गैस चूल्हा सिलेंडर सामान नहीं पाया गया। जिनका उल्लेख उनके द्वारा ग्राहकों को फांसते समय किया जाता है। उनके द्वारा उपयोग में लाई जा रही मारुति सुजुकी कंपनी की इको वाहन से संबंधित पूछताछ करने पर उनके मैनेजर के द्वारा वाहन को प्रतिदिन महज 500 ₹ प्रतिदिन किराए पर लिया जाना बतलाया गया। मैनेजर ने स्वयं को मध्य प्रदेश का निवासी बतलाया एवं क्षेत्रीय युवक युवतियों को काम पर रखना बतलाया गया। मैनेजर ने बतलाया की युवतियों के द्वारा क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करने से ग्राहक के मन में कोई डर ,भय या ठगे जाने का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो पाता है। इन लोगों के द्वारा चंद्रपुर में भी बहुत से लोगों को धर्म के नाम पर मूर्ख बनाया गया है। इन लोगों के द्वारा एक कूपन देते समय उस पर बिलासपुर का टेलीफोन नंबर दिया जाता है एवं यह भी बताया है कि मैं उनके द्वारा बहुत जल्द ही बस स्टैंड में दुकान खोली जाएगी एवं उनसे जो 700 ₹ लिया गया है वह दुकान से शॉपिंग करते समय कम कर दिया जाएगा। पुलिस के द्वारा इन लोगों की जन्म कुंडली खंगाली जा रही है। संभवतः करोड़ों रुपए की ठगी का मामला उजागर होने की पूर्ण उम्मीद है।







