🎤 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ शहर की समाजसेवी संस्थाओं में अग्रणी रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर की 2023 – 24 की कार्यकारिणी बनाई जानी है । जिसके अध्यक्ष पद की महती जिम्मेवारी विकास अग्रवाल (पुष्पक) को दी गई है। विकास अग्रवाल ने टूटी कलम को बतलाया की दिनांक 20. 7. 23 दिन गुरुवार को संध्या 4:00 बजे शहर के बड़े होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा तत्पश्चात संध्या 7:00 बजे से संगीतमय कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें पूजा ठाकरे अपनी टीम सहित आवाज का जलवा बिखेरेगी। कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए आने वाले के आगंतुक अतिथियों एवं मेहमानों के लिए उच्च स्तर के खानपान की व्यवस्था भी की गई है।






