@निगम आयुक्त की अगुवाई मे पक्के अतिक्रमण पर हुई तोड़ू कार्यवाही
* अवैध कब्जाधारी हो जाये सावधान कभी भी चल सकता है निगम का बुलडोजर–आशुतोष पांडेय
बंगला पारा के बड़े कब्जाधारी की लगातार शिकायते मिलने के बाद निगम द्वारा अवैध निर्माण हटाने के लिये धारा 307 के तहत 2 बार नोटिस दी गई थी। तब भी अतिक्रमण धारी के कानों पर जूं नही रेंगी और वह धड़कलल्ले से लाकडाउन में बगैर अनुमति लिये निर्माण कार्य अवैध रुप से करवा रहा था। जिस पर आज कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय की अगुआई में तोड़ू दस्ता एवम अधिकारियों की उपस्थिति में रेलवे बँगलापारा जगन्नाथ मंदिर के सामने सोनू ठाकुर वल्द गोपाल सिंह ठाकुर के द्वारा लगभग 2 हजार स्क्वायर फिट पर किये जा रहे अवैध निर्माण को निगम की जेसीबी से ढहा दिया गया। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को प्रभावित करने घर की महिलाओं ने काफी प्रयास किया परन्तु आयुक्त के आगे सारे प्रयास विफल हो गये।अंत मे निर्माणकर्ता ने 24 घँटे के भीतर स्वंय के द्वारा निर्माण हटा लेने का आश्वासन लिखित में देने के पश्चात निगम का लाव लश्कर वापस लौटा। आज की कार्यवाही में ई ई अजित तिग्गा,नगर निगम भवन अतिक्रमण शाखा से सहायक नोडल अधिकारी विजेंद्र गुप्ता एवं सहायक सोनू चौधरी ,सहा ग्रेड 3 अविनाश उपाधयाय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,पी आर ओ दीपक आचार्य शामिल थे।