रायगढ़—— पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कुछ महीनों पहले यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज को शहर के बीच एवं चंहुओर से सड़कों के किनारे पड़े कबाड़ वाहनों को हटवाने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर राजकुमार मिंज ने तत्वरित कार्यवाही कर सैकड़ो वाहनों को जे सी बी एवं हाइड्रा की सहायता से सड़कों के किनारे से उठवाया था परन्तु कार्यवाही के रुकते ही पुनः कंडम वाहने फिर से चारो तरफ पड़ी नजर आ रही है। इन कंडम वाहनों के चलते आधी सड़के तो अवरुद्ध होती है साथ ही दुर्घटना का कारण भी बनते है। यातायात पुलिस की गाड़ियों में घूम रहे आरक्षक, कांस्टेबल अपने आप को महानिरीक्षक से कम नही समझते जो वाहन में बैठे बैठे ही लगे माइको से आदेश झाड़ते रहते है। इस दिशा में कप्तान को संज्ञान लेना चाहिए एवं यातायात के वाहनों में घूम रहे लोगो की ड्यूटी चौक,चौराहों,गली,मोहल्लों में लगाकर नये लोगो को जिम्मेदारी सौपी जानी चाहिए।
मंगलुडीपा,सर्किट हाऊस मार्ग,सरई भद्दर मार्ग,अपेक्स हॉस्पिटल मार्ग, श्याम ऑटो उर्दना मार्ग,पर सैकड़ो वाहन सड़को के किनारे बेवजह कंडम होकर पड़ी है। यातायात पुलिस को चाहिए कि उक्त वाहनों को हटवाकर वाहन स्वामियों एवं गैरेज संचालको पर मोटे आर्थिक दंड की कार्यवाही करे।