रायगढ़—अब निगम प्रशासन आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के आदेश पर सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाकर आम जनता को तकलीफ पहुंचाने वालो पर सख्ती करने लगी है.इसी कड़ी में आज दो लोगो से 5000/₹ एवं 500/₹ का जुर्माना वसूला गया.मामला वार्ड क्रमांक 09 सर्किट हाउस रोड का है जहाँ सड़क पर मलमा,रेत,गिट्टी डालकर आवागमन को बाधित किया जा रहा था.अगर किसी को शहर के अंदर कहीं भी इस तरह का मार्ग का दुरुपयोग मीले तो वे निगम आयुक्त से शिकायत कर अपने जागरूक होने का प्रमाण दे सकते है
