दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों में मेलानिया और इवांका बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। उनके कपड़ों का भारत के साथ कनेक्शन भी चर्चा में है। मेलानिया की ड्रेस में लगा बेल्ट सबसे खास रहा, जिसे बनारसी धागों से बुना गया है। इवांका ने जो ड्रेस पहनी, उसे वह पहले भी साउथ अमेरिका टूर के दौरान पहन चुकी हैं।
मेलानिया ट्रम्प : सफेद सेमी फॉर्मल जंप सूट पर बनारसी ब्रोकेड फेब्रिक बेल्ट
मेलानिया ट्रम्प हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। भारत दौरे के लिए भी उनकी तैयारी बेहद खास नजर आ रही है। पहले दिन मेलानिया ने मेंडॉरियन कॉलर वाला व्हाइट जम्प सूट पहना।

मेलानिया की ड्रेस की सबसे खास बात रही उसमें लगा बेल्ट। उन्होंने गहरे हरे रंग की ब्रेल्ट पहनी, जो बनारसी ब्रॉकेड फैब्रिक की बनी है। बेल्ट को ग्रीन सिल्क और गोल्ड मैटेलिक धागे से तैयार किया गया है और इस पर बारीक एम्ब्रॉइडरी की गई है। उनकी व्हाइट ड्रेस पर यह ग्रीन बेल्ट काफी आकर्षक लग रही थी।