गुझिया की मिठास,राई बड़ा की खटास,भंग का रंग,पान का तरंग गुलाल सी गर्मी,रंग सी ठंडक,अपनो की झिड़की,बच्चों की मस्ती,आशीर्वाद का हाथ,प्यार की उमंग,टूटे दिल की तकलीफ,यादों का सिलसिला,बोझिल मन,जानबूझकर कर हंसी,आपके जीवन की बहुमुल्य निधि है.जो बहुत कम लोगो को नसीब होती है वरना बिस्तर की चादरें तो रोज बदल दी जाती है.