रायगढ़।जिले के घरघोड़ा पुलिस ने नये बने रायकेरा रेलवे ट्रैक पर जुआ खेलने में मशगूल 4 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह को बीते गुरुवार शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम रायकेरा रेलवे ट्रैक पर जुआरियों की महफिल सजी हुई है एवं ताश पत्तो पर पैसे की हार-जीत का खेल इत्मीनान से खेला जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी अमित सिंह ने पुलिस टीम भेजी। जिसमे एस आई चन्दन सिंह नेताम, आर. नंदू पैंकरा , आर नरेन्द पैंकरा, बीरेंद्र भगत, आशिक पन्ना, गायत्री भगत, भानु चंद्रा रायकेरा रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो वर्दीधारियों को देख जुआरियों में हड़कप मच गया एवं वे भागने लगे,मगर पुलिस की तगड़ी घेराबंदी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और 4 जुआरीयो को मौके पर पुलिस ने पकड़ लिया!जिसमें जुआरी सेत कुमार राठिया 35 वर्ष,कमलेश राठिया 35 वर्ष,मनोहर राठिया 35 वर्ष,वीर सिंह राठिया 38 वर्ष के कब्जे से 7 हजार 410 रुपये,नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। टूटी कलम