
टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य राज्य स्तरीय डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस प्रतियोगिता आगामी 24 तारीख से 26 तारीख तक बिलासपुर,सामुदायिक भवन,नर्मदा नगर में आयोजित होने जा रहा है जिसमे रायगढ़ स्टेडियम जिम के 3 खिलाड़ी सब-जुनियर में , खिलाड़ी जूनियर में और 2 महिला खिलाड़ी सिनियर ग्रुप में भाग लेंगे।
इन 9 खिलाड़ियों को कोच कैलाश राउल एवं शहरवासियों ने अपनी अपनी शुभकामनाएं दी है कि ये 9 खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहर के नाम का परचम फहराकर नाम रौशन करेंगे। टूटी कलम समाचार
