@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾डॉट कॉम#
चक्रधरनगर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी युवती के रिपोर्ट पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह द्वारा पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लायी जिसे आज शाम रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक आज दोपहर थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती थाना आकर घरघोड़ा के राजेंद्र चौहान (22 वर्ष) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने तथा शादी से इंकार करने की रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन लेकर आयी थी । महिला विवेचक द्वारा पीड़िता से पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज किया गया । पीड़िता बताई कि घरघोडा का राजेंद्र चौहान परिचित होने से घर आना जाना करता था , दोनों आपस में बातचीत करते थे । करीब 2 साल पहले 2019 के गर्मी माह में राजेन्द्र घर आया और शादी करूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया , उसके बाद जब भी रायगढ़ आता था तो आकर मिलता था । करीब 15 दिन पहले शादी करने से इंकार कर बदनाम करने की धमकी देने लगा । तब परिवारवालों और गांव के कुछ लोगो को बतायी । गांव के प्रमुख व्यक्ति समझाये उनके सामने भी राजेन्द्र शादी करने से इंकार कर दिया । तब थाना आकर राजेंद्र पर कार्यवाही करने के लिये रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता के लिखित आवेदन पत्र पर आरोपी राजेन्द्र चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 559/2021 धारा 376, 506 IPC का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की पतासाजी के लिये एक टीम घरघोड़ा रवाना किया गया । तभी आरोपी के लड़की के गांव आने की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टाफ पीड़िता के गांव भेजा गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसे रिमांड प
र भेजा गया है । टूटी कलम