
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम#…फ्लाईएश डंपिंग पर लगातार ध्यानाकर्षण के बावजूद सत्ता के मद में चूर मंत्री को अपने चाटुकारों को बचाने के खातिर अपने वोट बैंक को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसका असर होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर प्रत्यक्ष रूप से दिखलाई पड़ जायेगा। वैसे भी पूर्व की अपेक्षा इस दफे भी कांग्रेस के 20 हजार वोटों पर ओ पी चौधरी ने सेंध लगा दी थी। वह तो प्रदेश के भाजपा के तथाकथित कद्दावर नेताओ ने ओ पी के खिलाफ जमकर भीतरी घात कर दिया। अन्यथा खरसिया सीट तो कांग्रेस के हांथो से निकल चुकी थी। करीबी सूत्र बतलाते है कि म्हारा बिरजू,म्हारा अमरू,म्हारा राजू के अतिरिक्त स्वयं रमन सिंह नही चाह रहे थे कि ओ पी चौधरी चुनाव जीते,जिनको हराने के लिए भाजपाई सेठों ने तिजोरी के मुंह खोल दिये थे। टूटी कलम
फ्लाईएश की तरह से न उड़ जाए कांग्रेस….सूत्र बतलाते है कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा कोना नही होगा। जहां फ्लाईएश डंप न किया गया होगा। रायगढ़ शहर से सटे सांगिताराई, मिठ्ठुमुड़ा एवँ टीवी टावर रोड़ तक फ्लाईएश की डंपिंग से कहीं न कहीं रायगढ़ विधायक के मतों को भी प्रभावित करेगी। बतलाया जा रहा है कि फ्लाईएश का ट्रांसपोर्टर प्रकाश नायक का पड़ोसी है एवं मंत्री के कार्यालय में कभी भी बैठा देखा जा सकता है।वह वह हाजिरी बजाने की आड़ में आने वाले अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं को उनका दाहिना अंग बतलाने से नही चुकता है।शायद यही वजह है कि अधिकारी चुप्पी साधे रहते है। वह अपने आप को मंत्री का फाइनेंसर बतलाने से भी नही चुकता एवं चुनाव के समय स्वयं के लाखो रुपये फूंकने की लंबी लंबी छोड़ता है। इतना सब करने पर भी मंत्री एवं विधायक उक्त सेठ के किस मोहपाश से बंधे है यह सोचनीय है।क्रमशः टूटी कलम