निगम प्रशासन की अनुकरणीय पहल
रायगढ़—– देश मे कोरोना के प्रति बरती जा रही सुरक्षा के मद्देनजर निगम प्रशासन सचेत हो चुका है.
निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने बतलाया कि उनके द्वारा 50,000 मास्क तैयार करवाये गये है. जिसे निगम कार्यालय में एवं वार्ड पार्षदों के माध्यम से निःशुल्क जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.जिन्हें भी मास्क की आवश्यकता हो वे अपने वार्ड पार्षदों से ले सकते है.उक्त मास्क को रात के समय धोकर सुखाकर इस्तरी(प्रेस) कर फिर से उपयोग किया जा सकता है.