दो पहिया वाहनों,चार पहिया वाहनों के बेवजह दौड़ने पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही
रायगढ़—– शाम के 7 बजते ही पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के लाउडस्पीकर लगे वाहन शहर के सभी मार्गो में दुकाने बंद करवाने के लिये सरपट दौड़ने लगे और देखते ही देखते 8 बजे तक अति आवश्यक सेवा के तौर पर दवाई दुकाने,राशन दुकाने, पेट्रोलपंप,सब्जी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को जिस तरह से बंद करवाया गया उससे यह नही लगता कि ये जनता का कर्फ्यू है. स्पष्ट तौर पर यह सरकारी कर्फ्यू हो सकता है.कल सुबह 7 बजे के बाद बेवजह घूमने वाले एवं प्रेमी जोड़ों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है. बगैर कारण घर से निकलने पर पुलिसिया लाठी का शिकार भी होना पड़ सकता है. वैसे भी बटालियन वाले किसी को नही पहचानते. मैंने स्वंय की आंखों से पत्रकार एवं डाक्टर को इनके हांथो डंडे खाते देखा है.
वैसे भी कल रविवार छुट्टी का दिन है इसलिए अपना पूरा समय परिवार को दें.वेवजह न घूमे,अपनी दुपहिया को हेलीकॉप्टर न बनाये,अपनी चार पहिया को बोइंग न बनाये,
जिस तरह से अभी पुलिस प्रशासन शांत है उसे तूफान आने का संकेत समझा जा सकता है.कल के दिन सरकारी तंत्र का दिन होगा.छोटे मोटे रशुखदारो को उनकी औकात दिखलाने का दिन होगा.ब्लैकमेलरों को ठोकने का दिन होगा,उगाही बाजो को जमीन दिखलाने का दिन होगा.सबकी आई.डी. प्रमाणित करने का दिन होगा.इससे बेहतर तो यह होगा कि लोग थकान,बीमारी,रातभर जागने का बहाना कर देश के हालात सुधरने तक अपने घर पर रहे.ज्यादा होशियारी धरी की धरी रह सकती है.