आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 90 रन से जोरदार जीत के बाद भारतीय टीम मंगलवार को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे जापान के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में भिड़ रही है।
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। वहीं जापान की टीम का शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश में धुलने के बाद उसे एक अंक मिल गया था।
भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है और जापान पर जीत से उसकी क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। टीम इंडिया को जापान के खिलाफ मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत U-19 टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, दिव्यांश, दिवान सिद्धेश वीर, दिव्यांश जोशी
जापान U-19 टीम: मार्कस थर्गेट (कप्तान), तुषार चतुर्वेदी, मैक्सिमिलियन क्लेमेंट्स, नील डेट, केंटो डोबेल, सोरा इचिकी, ईशान फार्ट्याल, लियोन मेहलीग, मैसाटो मोरीटा, शू नोगुची, युजंधर रेटशकर, देबाशीष साहू, रीजी सुतो, काजुमासा तकासाका एशले थर्गेट
LIVE
जापान की टीम सिर्फ 41 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। भारत अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 90 रन से जीता था। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीधे अगले दौर में प्रवेश कर लेगी।
जापान की ओर से आठवें विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी हुई। त्यागी ने अपने पांचवें ओवर में तीसरा शिकार किया। भारत इस वक्त मैच को अपनी पकड़ में बनाए हुए है। JPNU19 32/8 (17)
रवि बिश्नोई ने अपने 2 ओवर में 4 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कोई भी रन नहीं दिया है। जापान ने 10.2 ओवर में सिर्फ 19 ही रन बनाए हैं।
अपने पहले ही ओवर की दो गेंदों पर रवि बिश्नोई ने विकेट झटके। हालांकि वह तीसरी गेंद पर हैट-ट्रिक पूरी नहीं कर सके। जापान इस वक्त मुसीबत में आ चुका है।
कार्तिक त्यागी ने अपने चौथे ओवर की लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटककर जापान को परेशानी में डाल दिया है। नोगुची सिर्फ खाता ही खोल सके हैं। ऐसे में नए बल्लेबाज के लिए काफी परेशानी खड़ी होने वाली है। JPN 6-2
जापान ने 2 ओवरों में 3 रन बना लिए हैं। वाइड से टीम का खाता खुला है। नोगुची और थूरगेट बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद हैं। भारत इस मैच में प्रबल दावेदार नजर आ रहा है।
मौजूदा विजेता भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को मानगाउंग ओवल पर जापान से भिड़ेगा। भारत टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर दिया था।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से मात दी थी।
भारतीय अंडर-19 टीम ने जापान अंडर-19 टीम के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला।