मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जापान को 22.4 ओवरों में सिर्फ 41 रन पर समेट दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान को कार्तिक त्यागी ने लगातार दो गेंदों पर झटके दिए। हालांकि त्यागी हैट-ट्रिक से चूक गए, लेकिन भारत ने मैच में दबदबा बना लिया।
इसके कुछ देर बाद ही रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर की शुरुआत दो गेंदों पर विकेट झटके, लेकिन वह भी हैट-ट्रिक से चूक गए। जापान को 19 के स्कोर पर तीन झटके लगे। इसके बाद मैक्स क्लेमेंट्स और केंटो ओटा ने आठवें विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी की।
भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा चुका है, जबकि जापान को अपने पहले मैच से एक अंक मिला था। जापान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्य हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि जापान एक मैच के बाद एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।