
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़…… कल दिनांक 19.11.21 दिन शुक्रवार है मेरी पौत्री डिविशा का तीसरा जन्मोत्सव है। पिछली दफे कोविड 19 या अन्य कारणों से शायद आप उपस्थित न हो सके थे। इस बार पूर्व की तरह से हालात नही है। इस लिए इस बार केवल आप विशिष्ट की उपस्थिति के लिए चुनिंदा अपनो को आमंत्रित किया गया है। जिसमे आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारा सौभाग्य होगा।
कल का रात्रि भोज आप हमारे आतिथित्य में स्वीकार करेंगे । जिसके लिए हमने होटल ट्रिनिटी ग्रेंड में रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक का समय निश्चित किया है। आप अपना बहुमूल्य समय मे से कुछ समय हमारे लिए सुनिश्चित करेंगे। यह आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने का माध्यम होता है। धन्यवाद









