@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़…..रायगढ़ के माटी पुत्र शहीद विपप्लव की शहादत ने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर दिया है। अब जो बातें छनकर आ रही है। उस अनुसार मणिपुर हमले में चीन का भी हाँथ बतलाया जा रहा है। यह बात सामने आ रही है कि माओवादियों को हमले की ट्रेनिंग चीन के मिलिट्री केम्प में दी गई थी एवँ हमले में इस्तेमाल किये गए हथियार भी चीन ने उपलब्ध करवाए थे। अगर यह बात सत्य है तो लोगो की संवेदनाये,सहानुभूति त्रिपाठी परिवार के प्रति बढ़ जाएगी। नफरत हो जाएगी आस्तीन के उन सांपो से जो अपने ही देश की ताकत को तोड़ने के लिए दूसरे देशों के टुकड़ो पर पल रहे है। टूटी कलम
शहर के मुख्य जगहों का नामकरण शहीद परिवार के नाम पर किया जाना चाहिए गलियों का नही….रायगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि शहर का युवा सपरिवार शहीद हुआ है।जिनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो गया। इतना विशाल जनसमूह स्वमेव न कभी उमड़ा है न उमड़ेगा,लोगो का रुख रामलीला मैदान एवँ सर्किट हाउस मार्ग पर ही देखा गया था। शुभचिन्तको,हितैषीयो,रिश्तेदारों का तांता शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने सिटी कोतवाली पीछे स्थित सुभाष-आशा त्रिपाठी के निवास पर लगा हुआ है। जो इस बात का प्रमाण है कि बुलु के शहीद होने पर प्रत्येक शहरवासी का सीना गर्व से निश्चित रूप से चौड़ा हुआ है।
बुलु त्रिपाठी के परिवार को सच्ची श्रध्दांजलि देना तभी माना जाना चाहिए जब शहर के अहम चौराहों,स्टेडियम,मेडिकल कालेज का नामकरण किया जायेगा। शहीद चौक,लक्ष्मीपुर चौक,बूजी भवन चौक,लाल मैदान,मिनी स्टेडियम का नाम शहीद हुए तीन लोगों के नाम पर किया जाना चाहिए। आजतक लक्ष्मीपुर चौक को सही पहचान नही मिल पाई है। कभी लक्ष्मीपुर,कभी केवड़ाबाड़ी तो कभी जौहल पैलेस के नाम से लोगो को बतलाना पड़ता है। वैसे ही शहर के शहीद चौक को भी सही पहचान नही मिल पाई है। इसी तरह कभी करगिल, कभी बूजी भवन तो कभी हटरी तो कभी महिला चिकित्सालय चौक के नाम से जाने जाना वाला चौक को भी स्थाई नाम दिया जा सकता है। टूटी कलम
लाल मैदान को अबीर फील्ड का नाम दिया जा सकता है। अबीर का अर्थ गुलाल होता है। इसलिए लाल मैदान को अबीर फील्ड नामकरण करने में ज्यादा परेशानी नही होनी चाहिए। मिनी स्टेडियम को कभी कलेक्टर ग्राउंड,पंजीरी प्लांट मैदान के नाम से जाना जाता है। जिसे भी अनुजा स्टेडियम के नाम से पहचान दी जानी चाहिए। टूटी कलम
मेडिकल कालेज बिल्डिंग का नाम “विपप्लव मेडिकल कालेज” किया जाना अब संभव हो गया है क्योंकि बुलु का नाम रायगढ़ के इतिहास पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है। अब यह पृथ्वी के विनाश तक अमिट रहेगा। इन सब नामकरण के लिए जो भी आगे बढ़कर संघर्ष करेगा। उसे पुरानी बस्ती,केवटा पारा,रामगुड़ी पारा, सुनार पारा, कोष्टापारा,लालटँकी,बोहिदार पारा, पैलेस रोड़, चांदनी चौक, मधुबन,नवागढ़ी,फौजदार पारा, ठेठवार पारा, धोबीपारा,बाबूपारा,तुर्कापारा आदि क्षेत्रों के लोग हांथो हाँथ उठाकर अपना प्रिय नेता चुन सकते है। टूटी कलम









