@टिल्लू शर्मा▪️टूटी कलम डॉट कॉम#रायगढ़ गत दिनों स्टेडियम के समीप शहर के प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता अमित मोदी के नाबालिग इकलौते पुत्र 12 वर्ष लव्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।जिसको लेकर कुछ लोग पुलिस पर निशाना साधकर शहर की शांत फिजा में जहर घोलने के प्रयास में लग गए थे परंतु विवेकशील लोगो के सामने उनकी एक न चल पाई। टूटी कलम
हुआ यूं की नाबालिग पुराना सदर बाजार से स्टेडियम खेलने जा रहा था कि स्टेडियम के समीप एक कार के ड्राईवर ने साहू साईकिल दुकान के एकदम किनारे कार के टायरों में हवा डलवाने हेतु कार रोकी एवं ज्यों ही कार का दरवाजा खोला की ल्वय दरवाजे से टकराकर सड़क पर धाराशायी हो गया। बदकिस्मती से उसी समय सरकारी वाहन वहां से अपनी दिशा एवं अपनी रफ्तार से जा रही थी। जिसकी चपेट में नाबालिग आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक लव्य शांत हो चुका था। टूटी कलम
राजनीति हुई शुरू उक्त दुर्घटना का समाचार मिलते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख्नने पर दुर्घटना की वास्तविकता का मालूम चला कि दुर्घटना का कारण जरूर सरकारी वाहन था ।मगर कारण ट्रेवल्स की कार चालक कि गलती थी। जिसपर पुलिस से खफा असन्तुष्ट लोगो ने पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए भीड़ जुटानी शुरू करने का असफल प्रयास किया था। मगर उनकी एक न चल पाई। वे वही लोग थे जिनपर यातायात पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई की थी। टूटी कलाम
अभिषेक मीणा के जांबाज पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए…घटना के बाद पुलिस अभिषेक मीणा ने कार की पतासाजी के लिए कड़े आदेश दिए गए थे क्यूंकि कार चालक कार लेकर फरार हो गया था। चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकान्त ने आर टी ओ से उक्त कार के सम्बंध में जानकारी निकाली तो कार रहल ट्रेवल्स रायपुर की पाई गई। जिसपर थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम रवाना कर दी। रायपुर में यह जानकारी मिली कि उक्त कार कोरबा गई हुई है। अभिनवकान्त कि टीम कोरबा पहुँच कर कार को पकड़ ली एवं ड्राइवर के सम्बंध में जानकारी हासिल कर जब उसके घर पहुंची तो वह अपना समान पैक कर रींवा मध्यप्रदेश भागने की फिराक में था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया। जिसके बाद पुलिस आगे की विवेचना कर रही है। टूटी कलम









