@टिल्लू शर्मा▪️टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़ जनपद पंचायत खरसिया के अधीनस्थ तालाबों को मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा आबंटित किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज सहित जनपद पंचायत खरसिया में आवेदन जमाकर पावती प्राप्त कर सकते है। अपूर्ण आवेदन पत्रों पर जनपद पंचायत की बैठक में विचार नहीं किया जाएगा। जिन तलाबों में मछली पालन के लिए पट्टा प्रदाय किया जाना है। इनमें बिलासपुर 70.41 हेक्टेयर, कुनकुनी 12.95 हेक्टेयर, नगोई 41.03 हेक्टेयर एवं रक्सापाली 10.413 हेक्टेयर शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया में संपर्क कर सकते है। टूटी कलम







