@टिल्लू शर्मा ▪️टूटी कलम डॉट कॉम रायगढ़ रविवार की सुबह 9:00 बजे से वार्ड क्रमांक 9 और वार्ड क्रमांक 25 में जागव वोटर अभियान के तहत रैली निकाली जाएगी। सबसे पहले चांदमारी सर्किट हाउस के सामने बाघ तालाब तक रैली सुबह 9:00 बजे से निकलेगी। इसके बाद वार्ड क्रमांक 25 में डिग्री कॉलेज पौनी पसारी बाजार से कौहाकुंडा प्राथमिक शाला तक रैली निकाली जाएगी। उक्त दोनों वार्डों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत उपचुनाव होना है। दोनों वार्ड में 20 दिसंबर 2021 को मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए दोनों वार्डो के वोटरों को जागरूक करने जागव वोटर अभियान के तहत रैली निकाली जाएगी। जाबो कार्यक्रम नोडल अधिकारी उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। टूटी कलम







