
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…… शहर के लिए नासूर बन चुके बाइकर्स गैंग पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश के बाद रायगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है। चक्रधरनगर थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह ने अपने कप्तान के आदेशों का पालन करते हुए। ऐसे दुपहिया वाहन चालकों पर गाज गिराई जो नियम कानून को धत्ता बतलाते हुए वाहन चालन कर स्टंटबाजी करते है। बगैर हेलमेट,तीन सवारी,कानफोड़ू साइलेंसर,प्रेशर हॉर्न,बगैर लाइसेंस,शराब पीकर वाहन चालन सौंदर्य दर्शन,बगैर नम्बर प्लेट,नम्बरो के स्थान पर पुलिस,पत्रकार,प्रेस,मीडिया,श्याम,(2414) आदि आदि लिखवाए वाहनों पर शिकंजा कसने की शुरुआत कर दी गई हैं। टूटी कलम

पुलिस कप्तान को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उक्त अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। बुलेट सरीखी वाहन को लोगो ने सड़कछाप बनाकर रख दिया है। कभी vip वाहन समझे जाने वाली बुलेट के साइलेंसर की जाली को निकलवाकर छूट भइयो ने तेज आवाज में फटाका फोड़ने वाली वाहन बना दिया गया है। जिस वजह से लोगो की हार्ट बीट बढ़ जाती है,मानसिक तनाव हो जाता है और वाहन चालक गालियां खाकर,बद्दुआएं बंटोर ले जाता है। Rx 100,सुजुकी,हीरो होंडा के पुराने वाहनों का भी यही हाल चालको ने बना रखा है अनेक वाहनों में तो सामने की खोपड़ी( वाइजर) तक नही होता। जिसे सड़कछाप लोग गुंडागर्दी की पहचान बनाना चाहते है। टूटी कलम

प्रेस,media, पत्रकार,पुलिस लिखे वाहन अवैध कार्यो में लिप्त पाये जाते है…. कप्तान को यह शिकायत मिल रही थी कि लग्जरी कारों पर प्रेस लिखवाकर पुलिस पर प्रभाव जमाया जाता है। जबकि प्रेस,पत्रकार वाले दुपहिया वाहन में भी पेट्रोल भरवाने पर भी सोचना पड़ता है। पुलिस यदि प्रेस लिखे वाहनों पर कार्रवाई करती है तो अनेक मीडियाकर्मी पुलिस का सांथ कंधा से कंधा मिलाकर देने खड़े हो जाएंगे। प्रेस लिखे कई वाहन प्रदेश की पुलिस ने पकड़े है मगर रायगढ़ पुलिस के हांथ खाली है। इनोवा,स्कोर्पियो, क्रेटा,डस्टर,आदि महंगे वाहन का स्वामी बनना वास्तविक मीडिया कर्मियों के लिए दुश्कर एवं दिव्य स्वप्न समान होता है। अवैध गांजा,नशीली दवा,शराब,नोटों का जखीरा आदि इन्ही प्रेस,मीडिया लिखे वाहनों से कई बार पकड़ाया गया है। टूटी कलम

नगर पालिका सारंगढ एवं रायगढ़ नगर निगम में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर ऐतिहात बरतना भी जरूरी है….. 20 तारीख को होने जा रहे चुनावो में भरपूर रुपये,शराब,बर्तन,कपड़े बांटे जाने की भी तगड़ी संभावना है जिसके लिए प्रेस,मीडिया लिखे वाहनों की आड़ ली जा सकती हैं,क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने धन कुबेरों को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसलिए पुलिस को चाहिए कि सारंगढ जाने वाले सभी रास्तो पर ईमानदार अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए जो हर वाहनों की सघनता से जांच करे चाहे वाहन पर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक, प्रेस,पुलिस कुछ भी क्यूँ न लिखा रहे। परित्राणाय साधूनाम कर्तव्य से बढ़कर और कुछ नही होता।आज की कार्यवाही में अभिनवकान्त के सांथ,लोमेश सिंह राजपूत,विक्कू ठाकुर,सतीश पाठक,सुशील पांडे आदि शामिल रहे। टूटी कलम
