✒️ टूटी कलम रायगढ़….कल बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई करने से गदगद चक्रधरनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर जाम छलकाने पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की सहमति मिलने के बाद थाना प्रभारी अभिनवकान्त की टीम ने शराबियो को टारगेट कर विभिन स्थलों पर सुरापान करते लगभग 1 दर्जन लोगों को पकड़कर थाने लाया गया एवं शराब की कार्रवाई के सांथ ही प्रतिबन्धानत्मक कार्रवाई कर थाने से जुलूस निकालकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। टूटी कलम


कानून व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने में जुटे लोगो को समझाइश देने के बावजूद न समझने पर अब अपनी कार्यशैली भी बदल कर पुलिस टाईट हो रही है। शराबियो की धरपकड़ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह,विक्कू ठाकुर,सतीश पाठक,सुशील पांडे की उल्लेखनीय भूमिका रही । टूटी कलम