✒️ टूटी कलम नगर पालिका निगम रायगढ़ के 02 वार्डो में सम्पन्न हुए चुनावो परिणामो में मिली जीत को लेकर कांग्रेसी नेता अपने अपने समर्थको के माध्यम से अपनी अपनी पीठ थपथपवाने मीडिया में छाये रहने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए है।इन नेताओं को वार्ड नं 25 की भौगोलिक स्थिति तक का भी पूर्ण ज्ञान नही होगा एवं वार्ड के वोटरों की संख्या डाले गए कुल मत एवं परिणाम का पता नही होगा परन्तु वे सिरमौर बनना चाह रहे है। टूटी कलम
प्रकाश को बदनाम करने के हथकंडे गोबर के कंडो की तरह से जल गए कांग्रेसी कार्यकर्ता,, पदाधिकारी,निगम में बैठे लोग ही विधायक को गली गली घूम घूम कर बदनाम करने से कोई परहेज नही किये परन्तु प्रकाश ने सबकी बातों को इग्नोर कर अपने लक्ष्य को साधने में बहुत ज्यादा ऊर्जा खपाते हुए वार्ड नं 09 एवँ 25 की गली गली द्वार द्वार पहुंचकर रंजना पटेल एवं सपना सिदार के पक्ष में कांग्रेस के पंजा छाप में मुहर लगाने की अपील की एवँ हांथ जोड़े मतदाताओ ने भी अपने स्मार्ट विधायक को आंखों पर बिठाया और दोनों वार्डो से कांग्रेसी प्रत्याशियों की जीत पर मुहर लगा दी। राजनीति में प्रकाश को नासमझ समझने वाले प्रकाश के सामने बौने साबित हुए एवं प्रकाश नायक मंजे हुए खिलाड़ी मंजरेकर साबित हुए। उनकी बौद्धिक कार्यकुशलता की चर्चा राजधानी रायपुर तक हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजरों में प्रकाश का वजन अवश्य बढ़ा होगा। आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रकाश की टिकट कटने एवं स्वयं को विधायक पद की दावेदारी करने वालो के दिमाग मे दही जम गई होगी और जुबान पर ताला लटक गया होगा। टूटी कलम
विधायक गुट का पाला बदलकर पड़ोसी विधायको के गुट में शामिल हुए असन्तुष्ट लोग अब पुनः प्रकाश के गुट में वापसी के प्रयास शुरू कर दिए होंगे । नायक को अब ऐसे चेहरो की पहचान कर लेनी होगी नही तो चुनाव में धोखा मिलने से इंकार नही किया जा सकता। जो लोग सारंगढ चुनाव में शामिल होने के बहाने करे है। ऐसे लोगो एवँ फुलछाप कांग्रेसियो से विशेष रूप से सचेत रहने की आवश्यकता है एवं जो लोग स्थानीय विधानसभा चुनाव को छोड़कर अन्य विधानसभा पलायन कर जाते है उनकी तो पूछ परख बिल्कुल बंद करने में ही भलाई होगी । टूटी कलम








