✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…कल कोरबा में नर्स अपहरण कांड का खुलासा कुछ समय बाद पुलिस जरूत कर देगी परन्तु समझदार पहले ही समझ चुके थे कि यह सब नर्स द्वारा स्वयं रचित स्क्रिप्ट थी क्योंकि नर्स स्कूटी को बंद कर पैदल अस्पताल परिसर में धकेल कर ले जा रही थी तभी बिना नम्बर की स्कार्पियो ने हल्की सी ठोकर मार महिला को गिरा दिया एवँ दो लोग वाहन से उतरकर नर्स को वाहन में डालकर ले भागे। नर्स ने न विरोध जतलाया न शोरगुल मचाया। भारी भरकम 1 क्विंटल के लगभग वजन की नर्स को भला कोई कैसे जबरन अपहरण कर सकता है। अगर वह जमीन पर सो जाती तो उसे उठाना असंभव हो जाता। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के फोन करने पर पुलिस का दबाव बढ़ने पर एवँ आई जी रतनलाल डांगी के कोरबा पहुंचने से पहले कोरबा जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया था। सम्भवतः स्कार्पियो हरदीबाजार या भिलाई बाजार से बाहर ही नही गई होगी ? जिसके बाद साईबर सेल कोरबा को नर्स के मोबाइल का लोकेशन एस पी कार्यालय मिला। काल करने के बाद नर्स की बेटी ने फोन उठाया मगर दुबारा काल करने पर मोबाईल बंद आया। इन सबको जोड़ने पर यही बात आ रही है कि नर्स ने खुद का अपहरण खुद से करवाया होगा और हो सकता है कि बगैर नम्बर की स्कोर्पियो नर्स की स्वयं की या किसी रिश्तेदार या मित्र की हो। टूटी कलम