डाक्टरो की भीड़ देखकर अस्पताल से सरपट भागे युवक को डाक्टरो ने दौड़ लगाकर गोपी टाकीज के आगे जाकर पकड़ा,फिर उठाकर ले आये अस्पताल जिसके बाद डाक्टरो ने जुडो कराटे, बॉक्सिंग,कुश्ती,किक बॉक्सिंग का उपयोग कर अधमरा कर दिया। मार खाया युवक उल्टियां करने लगा जिसके बाद भी डाक्टर युवक की पिटाई करते रहे एवँ पुलिस के आने के बाद पिटाई बंद की गई।
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ सोमवार की रात सर्पदंश से पीड़ित एक युवक को जब रायगढ़ मेडिकल कालेज में लाया गया तो वहां डॉक्टर के नहीं मिलने पर एक युवक की उपस्थित डॉक्टर से बहस हो गयी, इसके बाद डॉक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज से दूसरे डॉक्टर्स को बुला लिया गया और बहस करने वाले युवक की बेतहाशा पिटाई कर दी गई। इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ लेकिन इस मामले की रिपोर्ट किसी भी पक्ष द्वारा अबतक थाने में नहीं की गई है। टूटी कलम
टूटी कलम को मिली जानकारी के अनुसार जूट मिल क्षेत्र के एक युवक बंटी सिंह को रात में सांप ने काट लिया था, उसे भर्ती कराने कुछ युवक अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर नहीं मिल रहे थे। जब डॉक्टर्स मिले तो उसका इलाज शुरू हुआ। इतने में मोनू नामक एक युवक की डॉक्टर से बहस हो गई। डॉक्टर ने एक फ़ोन किया और देखते ही देखते 50 से अधिक जूनियर डाक्टर अस्पताल पहुंच गए और फिल्मी अंदाज में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पिता और उसे अधमरा कर दिया। टूटी कलम

कुछ महीनों पहले ही इन्हीं डाक्टरों ने रायगढ़ के एक नेता के बेटे व उसके साथी की एक तीन सितारा होटल के भीतर नेता के आवास के पास बेतहाशा पिटाई कर दी थी। उस समय नेता के भी गाल सूजा देने की खबर आई थी।उस समय भी मामले की कोई रिपोर्ट नहीं हुई थी। वह मामला राजनीतिक दबाव के चलते दबा दी गई थी। जिस वजह से डाक्टरो के हौसले बढे हुए है। टूटी कलम
मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों द्वारा युवक की पिटाई का मामला पुलिस की जानकारी में है। जब मारपीट हो रही थी तब अस्पताल परिसर में स्थित अकेले पुलिस कर्मी ने भारी भीड को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली को दी थी और वहां से फोर्स आने के बाद युवक की पिटाई करने में मधुमख्खीयो की तरह झूमे डॉक्टरों को हटाया गया । टूटी कलम
इस मामले में जब टूटी कलम कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर से बात की तो उन्होंने अस्पताल परिसर में हुज्जतबाजी होनें की पुष्टि की और बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत किसी पक्ष से नही की गई है। अगर कोई भी पक्ष शिकायत करता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। टूटी कलम