✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….सम्पन्न हुए सारंगढ नगर पालिका चुनाव में जनता द्वारा चुनकर भेजे गए नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नये साल में 03.01.2022 को होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम को प्रदेश सरकार ने मुख्य अतिथि बनाया है। जो रायपुर से अम्बिकापुर,बिलासपुर,होते हुए 03 तारीख की सुबह 8.30 बजे सारंगढ पहुंचेगे जिसके बाद सुबह 11.30 बजे से नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई जाने वाले पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम में शरीक होंगे। टूटी कलम

अध्यक्ष पद को लेकर फंसा पेंच… अध्यक्ष पद की प्रथम दावेदार सरिता मल्होत्रा के चुनाव हार जाने सोनी बंजारे का नाम आया। जिसको लेकर असंतुष्टो ने कमला निराला के नाम को हवा दे दी। ऐसे में अब आलाकमान ही तय करेगा कि अध्यक्ष किसे बनाया जाना है। चुनाव होने की स्थिति में स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस में कितने बगावती है क्योंकि कांग्रेसी पार्षदों की संख्या 11 है एवं 01 निर्दलीय को मिला लेने से संख्या 12 हो जाती है। टूटी कलम

