✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़……रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की टीम लगातार अवैध गाँजा,कबाड़,शराब,धान,कोयले आदि के अवैध परिवहन पर दनादन कार्रवाई कर आरोपियों को उनके स्थल जेल दाखिल करवा कर कप्तान के आदेशों का बखूबी से पालन करने में लगी हुई है। डोंगरीपाली थाना पुलिस के द्वारा सप्ताह में दूसरी बार गाँजा पकड़ने की कार्यवाही करने के बाद सभी थाना प्रभारीयो में प्रतिस्पर्धा छिड़ गई है। टूटी कलम

इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान सरिया थाना प्रभारी को ओड़िसा से गाँजा परिवहन करते वाहन समेत 24 किलो गाँजा महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में 02 लोगो को पकड़ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। टूटी कलम

कल पुलिस महानिरीक्षक आर एल डांगी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान अच्छे कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत करने की बात कही थी। उनकी इस घोषणा के बाद आज सरिया थाना प्रभारी “कमल पटेल” का नाम भी पुरस्कृत होने वालों में जुड़ गया है। टूटी कलम
पकड़े गए आरोपीयो के नाम फ्लास पाटिल 21 वर्ष एवं मोहम्मद हुसैन 24 वर्ष है। जो नागपुर महाराष्ट्र के कपिलनगर के रहने वाले है। टूटी कलम