✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…राजस्व न्यायलय में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नायब तहसीलदार ने अनेक लोगो को नोटिस जारी किये थे। जिसकी जद में एक शिव मंदिर भी आ गया परन्तु किसी भी व्यक्ति के मंदिर के निर्माणकर्ता, पंडित,पुजारी के रूप में सामने न आने से शिव मंदिर के नाम से नोटिस जारी कर मंदिर पर चस्पा कर 25.03.22 को राजस्व न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए थे परन्तु नोटिस तामीली के समय कोइ सामने नही आया लेकिन पेशी के दिन मालवाहक रिक्शे में सर्प युक्त शिवलिंग पर बकायदा माल्यार्पण कर अगरबत्ती जलाकर तहसील कार्यालय लाया गया एवं मीडिया के लिए मुद्दा बनाया गया। सरकार के जिला स्तरीय अमृत महोत्सव की वजह से अधिकारी महोत्सव में व्यस्त थे । जिस वजह से अतिक्रमणकारियों को अगली पेशी की तारीख दी गई। जिसमें शिव मंदिर के शिवलिंग भी शामिल रहे। टूटी कलम
असली महादेव तो मंदिर में ही रहे नकली ले आये…..पेशी मिलने के बाद पेश किए गए शिवलिंग को खंडित एवं पेड़ के नीचे पड़ा बतलाया गया और यह भी बतलाया गया कि उक्त शिवलिंग की पूजा पाठ नही की जाती। असली शिवलिंग तो मंदिर में अपनी जगह विराजमान है। खंडित शिवलिंग को पेशी में असली बतलाकर जन भावनाओ के साथ खिलवाड़ एवं न्यायालय की आँखों मे धूल झोंककर न्यायालय के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया है। उक्त मामले शामिल लोगों पर न्यायालय संज्ञान लेकर पुलिस में 420 का एवँ जन भावनाओ को उकसाने का मामला दर्ज करवाया जा सकता है एवं कई अन्य संवेदनशील अपराध की धाराओं की भी कायमी करवा सकती है। टूटी कलम
