✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….. 2 दिनों से अपने आपको को कुछ तथाकथित लोग मीडियाकर्मी कहलाने का शौक पालने की वजह से असल मीडिया वालों की भदद पिट रही है। ऐसे में प्रेस क्लब रायगढ़ के अध्यक्ष “हेमंत थवाईत” को संज्ञान लेने की महती आवश्यकता है क्यूंकि पेपर बांटने वाले,पान,चाय,नाश्ता लाने वाले एवं ऑफिसों के बाहर सेल्यूट ठोकने वाले आदि किस्म के लोग स्वयं को मीडिया वाले बतलाकर रायगढ़, जशपुर जिले से असीमित उगाही करने में लगे हुए है। टूटी कलम
कल जिला न्यायालय में मतगणना के दौरान वकीलों में कुछ मोबाईल धारकों को अपने आप को पत्रकार बोलने पर भी जलील होना पड़ गया था तो वही आज आज जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर से पहुंची,जहां बगैर बुलाये पत्रकार कहलाने का चाव पालने वालो को भाजपा नेत्री ने मोबाईल धारी अपने आप को मीडिया का बतलाने वाले लोगो को कुछ भी बतलाने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया।जिस वजह से व्यक्ति विशेष की नही अपितु पूरे मीडिया की भदद पिट गई है। टूटी कलम
