✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ कांग्रेस शासनकाल में नजुलभूमि को बेचने एवँ अतिक्रमण करने में बेतहाशा वृद्धि हुई है। शहर के हर वार्ड में रिक्त पड़ी नजूल भूमि पर पर अतिक्रमण एवँ निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों की सरपरस्ती में खुलेआम किया जा रहा है। वार्डो के पार्षद “अपना क्या बनता भाड़ में जाये जनता” की सोच के सांथ अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नही करते। टूटी फूटी सड़के,मलमो से पटी नालियां,कूड़े कचरों के लगे अंबार, कानो में गुनगुनाते मच्छर निगम के महापौर,पाषदो के उत्कृष्ट कार्यो की पोल खोल रहे है। टूटी कलम
तेजी से हो रहे अतिक्रमणों की वजह से एक समय ऐसा आएगा कि सरकारी योजनाओं आंगनबाड़ी,स्कूल,सामुदायिक भवन, श्मसान के लिए भी जमीनों का टोटा पड़ जायेगा
इन दिनों शहर के सबसे महंगे क्षेत्र केवड़ाबाड़ी से उर्दना,जिंदल मार्ग पर रिक्त पड़ी नजुलभूमि पर भूमाफियाओ की कुदृष्टि है। कार्मेल स्कूल के पास लक्ष्मीपुर नाला के मुहाने पर रातों रात अतिक्रमण कर निर्माण कार्य चल रहे है। नाईस टेलर के बगल में किसी ने जमीन को मलमे से पटवाया गया है। आने वाले कुछ दिनों में यहां दुकान का निर्माण भी हो जाएगा क्योंकि यहां पड़े ईंट स्वतः चुगली कर रहे है। इसी के बगल में किसी ने लोहे से बनी बनाई दुकान रखकर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी के बगल में व्यस्तम मार्ग पर बहुत बड़ा गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है पूछे जाने पर राजमिस्त्री, आसपास के लोग किसी “अमृत” नाम के व्यक्ति से सहमति लेना बतलाते है। टूटी कलम
