✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ :- रिहैब फाउंडेशन से जुड़ी समाजिक कार्यकर्ता जस्सी फिलिप्स ने जिलाभाजपा अध्यक्ष पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करने वालो पुरुषों के लिये ऐसी घटनाएं खतरे की घंटी साबित होगी l झूठे मामलों से सुरक्षा के उपाय समय रहते खोजे जाने चाहिए l पिछले दो दशकों से राजनीति से जुड़कर समाज सेवा करने वाले उमेश अग्रवाल की छवि बिगाड़ने का यह प्रयास सफल नही हो सकेगा l बहुत सी पीड़िताओं को न्याय दिलाने में मददगार भूमिका निभाने वाली जस्सी फिलिप्स ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया छवि बिगाड़ने से जुड़ा नजर आ रहा है l मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार छः माह पूर्व घटित मामले की जानकारी राजधानी रायपुर में जाकर देना पीड़िता के लिए ज्यादा कठिन है जबकि रायगढ स्थित पुलिस थाने में ऐसी शिकायते आसानी से की जा सकती है l ताकि दोषी व्यक्ति को दंड दिया जा सके l महिलाओ से जुड़े बहुत से संगठन ऐसे है जहाँ पीड़िता खुलकर अपनी आप बीती बड़ी आसानी से बता सकती थी l यदि घटना सही होगी तो निश्चित तौर पर सहानुभूति भी उंसके साथ होगी l टूटी कलम
महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सख्त कानून बनाये है जिसे कोई भी नजर अंदाज नही यर सकता l यकीनन कोई भी पीड़ित महिला अपने साथ हुई घटना के मामले में दोषी को सजा दिलाना चाहती है तो कानून का मार्ग अपनाना बहुत ही सजह प्रक्रिया है l लेकिन इस मामले में पीड़िता ने रायगढ पुलिस की बजाय राजधानी जाकर शिकायत का मार्ग चुना एवं स्वय ही अखबारों में प्रकाशित कर स्वय की पहचान उजागर की l उस मामले की छानबीन की मांग करते हुए जस्सी फिलिप्स ने कहा समाज किसी भी महिला के साथ छेड़ छाड़ व शोषण की ऐसी किसी भी घटना का समर्थन नही करता l लेकिन इन्ही मामलों को आधार बनाकर झूठा आरोप लगाना भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नही हो सकता l हम जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के साथ खड़े है और घटना के निष्पक्ष जाँच की माँग करते है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. टूटी कलम
