✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ शहर के केवडाबाडी बस स्टैंड के पास इंदिरा नगर में उस समय भारी अफरा तफरी मच गयी जब एक तेज रफ्तार बस तीन मोटर सायकल को अपनी चपेट में लेते हुये दुकान में जा घुसी सिटी पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया हैं हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं बस में स्कुली बच्चे सवार थे।जानकारों का कहना हैं की उक्त बस नलवा स्कूल से बच्चो को लाने ले जाने का काम करती है। आज भी वह नलवा जाने के लिये निकली थी। जो तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गयी और वहां खड़ी तीन बाईक को रौदते हुये कुरियर कम्पनी की दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान के बाहर रखे फ्रिज,कूलर,एसी आदि समानों को नुकसान पहुंचा है। बिजली खम्बे से टकराकर बस रुक गई। बस की ठोकर से बिजली खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी भरपाई विद्युत विभाग बस संचालक से करेगा। सिटी कोतवाली पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुँच कर ड्राइवर को गिरफ्तार लिया। बस पुष्प राज ट्रेव्हलर्स की बताई जा रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर CG 10 G 1702 है। जो बिलासपुर पासिंग है। घटना स्थल बस स्टैंड से सटा होने एवँ इंदिरानगर,जोगीडिपा सिद्धि विनायक कालोनी मार्ग की वजह से यहा हर समय लोगों की भारी आवागमन रहता है।लेकिन खुशकिस्मती यह रही की हादसा दोपहर उस वक्त हुआ जब भीषण गर्मी की वजह उस समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे ।वरना घटना काफी गंभीर व भयावह हो सकती थी। फिलहाल अब तक किसी के ने रिर्पोट दर्ज नहीं कराने से पुलिस ने किसी प्रकार का अपराध की कायमी नहीं की है। टूटी कलम








