
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम पंजाब। पंजाब के संगरूर से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लाल रंग के घोड़े को काला रंग करके 22.65 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. एक अन्य मामले में भी अच्छी नस्ल के घोड़े दिखाने के बाद सामान्य घोड़े भेजकर 37.41 लाख ठगने का मामला सामने आया है. पहला केस थाना सिटी सूनाम का है. यहां ठगी का शिकार हुए रमेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर-14 मोहल्ला हरचरन नगर लहरागागा में रहते हैं. उन्हें जतिंदरपाल सिंह सेखों निवासी सुंदर सिटी सुनाम, लखविंदर सिंह निवासी सिंहपुरा सुनाम व लचरा खाना उर्फ गोगा खान निवासी लेहल कलां ने मिलीभगत करके लाल रंग का घोड़ा बेचा. उन्होंने उसे घर जाकर नहलाया तो घोड़े का काला रंग निकल गया. आरोपियों ने उनसे करीब 23 लाख रुपये ठगे हैं.
पीड़ित ने बताई आपबीती
रमेश ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से 22 लाख 65 हजार रुपये में एक घोड़ा खरीदा था. इसके लिए 7 लाख 65 हजार नकद व बाकी राशि दो चेकों के माध्यम से अदा की थी. इस घोड़े का सौदा लचरा खान ने करवाया था. उन्होंने काले रंग का घोड़ा खरीदा, लेकिन घर में उसे नहलाया तो उसका काला रंग निकल गया. असल में घोड़ा लाल रंग का था. पुलिस ने मामला मामले में शामिल लोगों पर केस दर्ज किया है. टूटी कलम









