
✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा राजनांदगांव खैरागढ़ रोड पर सिंगारपुर गांव के पास हुआ जहां कार में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. टूटी कलम

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब हैं कि राजनांदगांव के खैरागढ़ गोल बाजार में रहने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी गुरूवार की देर रात सुभाष कोचर का परिवार विवाह समारोह से घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। टूटी कलम
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक यह परिवार बालोद जिला में शादी समारोह अटेंड करके खैरागढ़ वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दरमियान शिकारपुर गांव के पास उनकी ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसमें बैठे पांचों लोग कार से निकल ही नहीं पाए. कार में बैठे सभी लोग एक ही परिवार के थे. इस मामले में पुलिस अभी जांच में जुट गई है. साथी फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है.टूटी कलम
जिंदा जले पांच लोग
आशंका जताई जा रही है पुलिया से टकराने के बाद ऑल्टो कार पलट गई होगी जिसके बात उसमें आग लग गई. यह हादसा रात करीब 2 बते के आसपास हुआ. हादसे में मरने वालों में खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर उनकी पत्नी और 20-25 वर्ष की उनकी तीन बेटियां शामिल हैं.
घटना की सूचना पाकर थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लग गई है. जांच के बाद ही घटना की सही वजह सामने आने की उम्मीद जतलाई जा रही है। टूटी कलम











