रायगढ़—-डी जी पी दुर्गेश माधव अवस्थी के कड़े आदेश के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के साथ अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विचार विमर्श कर जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये। जिसके सुखद परिणाम तो सामने आने लगे मगर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब जप्ती तो पूरी की जाती है लेकिन प्रकरण बनाते समय शराब जप्ती की मात्रा उतनी लिख दी जाती है कि आरोपियों को आसानी से मुचलके पर छोड़ा जा सके। साथ ही अवैध शराब परिवहन में लिप्त वाहन को राजसात होने से बचाया जा सके।
आज सुबह जूटमिल थाने की पुलिस टीम गस्त पर थी तो उनकी निगाह के.आई.टी.कालेज ग्राम गढूमरिया के पास खड़े कबीर चौक निवासी अंजय पांडेय पर पड़ी।जो गस्ती वाहन देखकर सकपका गया तो शक होने पर गस्ती दल के नायक सब इंस्पेक्टर फुलजेन्स तिर्की ने अपने सिपाहियों को तलाशी लेने के लिए कहा तो सिपाही सत्या यादव ,बनारसी सिदार,की आंखे फटी की फटी रह गई। मेजर पांडेय के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मैकडोनाल्ड नम्बर1रम एवं वोदका(जिन) पाई गई। पूछताछ करने पर उसने शराब बिक्री करने के लिये संग्रहण करना बतलाया।जिसे जप्त कर मेजर को जूटमिल थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की गई।