🏹 टिल्लू शर्मा 🖋️ टूटी कलम रायगढ़ …जाको राखे साइयां,मार सके न कोय उस समय चरितार्थ हो गई जब अजमेर – भुवनेश्वर एक्सप्रेस अपनी पूरी गति से रायगढ़ के केलो नदी पर पर बने रेलवे पुल से गुजर रही थी की लोगो ने किसी व्यक्ति को ट्रेन की बोगी से नीचे गिरते देखा। आंखो देखी घटना से बदहवास लोगो ने इसकी सूचना नगर कोतवाल “मनीष नागर” को दी गई।
“मनीष नागर बगैर क्षण गंवाए घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को पुलिस बल एवम उपस्थित लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए नदी के तलहटी से बाहर निकाला गया एवम उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल की इस तत्वरित सेवा की नगर में जमकर चर्चा हो रही है बतलाया जा रहा है की घायल व्यक्ति पुस्तमपुर ओडिसा का रहने वाला है। जो सूरत से भुवनेश्वर जा रहा था.पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है
उक्त व्यक्ति का नाम पीतांबर बेहरा गंजाम जिला ओडिसा का निवासी बतलाया जा रहा है
उक्त व्यक्ति चलती ट्रेन से गिरा या गिराया गया या फिर स्वयं कूदा यह बाद में ही स्पष्ट हो पाएगा। बरहाल समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है