आशियाना, वृद्धाआश्रम, पहाड़ मन्दिर रोड, को किया गया सेनेटराइज
आज किया जाएगा वार्ड नम्बर 9,10,11, एवं 18 में हयोग सेनेटाइज
रायगढ़——आयुक्त नगर पालिका निगम राजेंद्र गुप्ता ने शहर के हर क्षेत्र को संज्ञान में लेते हुए सभी सार्वजनिक स्थलों के अलावा शहर के हर वार्ड को सेनेटाइज करने के आदेश दिए. अग्निशमन वाहन सेनेटराईजर से बैंकों एवं अस्पताल आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. वही आज पहाड़ मंदिर स्थित बच्चो के आशियाना भवन, वृद्धाश्रम, जिला जेल को सेनेटराइज किया निगम आयुक्त ने शहरवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए संक्रमण का खतरा शून्य करने की दिशा में लगातार बैठक कर नित नये कार्यो को अंजाम दे रहे है।जिससे जनता शहरवासियों के मन मे कमिश्नर की एक कुशल प्रशासक की छवि बन रही है .आयुक्त ने कहा कि उनका प्रथम उद्देश्य नगर की साफ सफाई एवं पूरे शहर को सेनेटाइज करवाने की है ताकि कोई भी बीमारी न पनप पाये. शहर में जितने भी आसोलेसन वार्ड बनाये गए है वहा लगातार संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटराइज किया जा रहा है आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों पर अग्निशमन वाहन के माध्यम से पूरे शहर को सेनेटाइज कर दिया जायेगा. इसके लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. तथा कल वार्ड नम्बर 9,10,11,एवं 18 में सेनेटराईजेशन का कार्य कराया जाएगा।