✅ ओडिसा मार्ग पर स्थित चेक पोस्ट पर सरिया पुलिस ने लगाये सीसीटीवी कैमरे ,,,बढ़ाई गई बॉर्डर की निगरानी,,,,सकरी गलियों,मोहल्लों में की जा रही बाइक से पेट्रोलिंग
रायगढ़——-छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है कि राज्य में जिला रायगढ़ सहित 23 अन्य जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया हैं । 20 अप्रैल के बाद इन जिलों में लाक डाउन में सशर्त कुछ छूट दी जावेगी। जिससे इन जिलों के अंदर गतिविधियां बढ़ना लाजमी है । ग्रीन जोन के जिलों में गतिविधियां बढने से शहर की सीमाओं को सुरक्षित रखने की बड़ी जिम्मेदारी जिला पुलिस की होगी । ऐसे में आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा बॉर्डर के चेक पोस्ट व बॉर्डर पर बसे गांव का भ्रमण कर थाना प्रभारियों को निर्देशित किए की बॉर्डर चेक पोस्ट की निगरानी में कोताही न बरती जावे । बार्डर पर बसे गांव के लोगों से मिलकर कच्चे रास्तों को भी ब्लॉक किया जावे । इन निर्देशों का पालन करते हुए आज सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा रायगढ़-ओडिशा बॉर्डर कंचनपुर स्थित बैरियर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है तथा कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक वाहनों पर विशेष नजर रखें, आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही लॉक डाउन की तिथि 3 मई तक निषेधित है । अन्य थानाक्षेत्रों में भी बार्डर पर निगरानी बढा दी गई है। वही शहर की तंग एवं सकरी गलियों में पुलिस द्वारा बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है । थाना प्रभारीगण बाइक में पेट्रोलिंग कर लोगों को लाक डॉउन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जरूरतमंदों को पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पका हुआ भोजन व सूखा राशन वितरण कर कुछ राहत दिया जा रहा है ।
