💣टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ एस आर व्ही एम में ईशा फाउंडेशन द्वारा वर्ल्ड सॉइल डे पर जागरुकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था विद्यार्थियों को मिट्टी बचाओ अभियान के प्रति सजग करना और भविष्य में इसके संरक्षण के लिए प्रयासरत होने को प्रेरित करना । मिट्टी यानी मृदा हमारे लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है , मिट्टी के महत्व के बारे में लोगों को बताने और मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए हर साल 5 दिसंबर को वर्ल्ड सॉइल डे मनाया जाता है ।जैसे हवा, पानी ,आकाश के बिना जीवन संभव नहीं वैसे ही मिट्टी के बगैर अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते ।मिट्टी का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना अन्य चीजों का है , भारत जैसे देश में मिट्टी का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि देश के 80% लोग कृषि उत्पादों पर निर्भर करते हैं और बिना मिट्टी के कृषि असंभव है।भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की यही स्थिति है । इस विषय में चिंतन ,समस्या और समाधान के लिए हर वर्ष 5 दिसंबर को वर्ल्ड सॉइल डे मनाया जाता है ।
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु द्वारा दुनिया भर में मिट्टी पर आए संकट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू की गई “जर्नी टू सेव सॉइल” यात्रा सदगुरु ने मार्च में अकेले मोटर साइकिल सवार के रूप में यूरोप के अधिकांश हिस्से ,मध्य एशिया के कुछ हिस्से के साथ साथ मध्य पूर्व के हिस्से में मिट्टी को बचाने की सख्त आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया है । इस संबंध में सदगुरु ने कहा है “मिट्टी हमारी संपत्ति नहीं है ,यह एक विरासत है जो पिछली पीढ़ियों से हमारे पास आई है ,और हमें इसे जीवित मिट्टी के रूप में आने वाली पीढ़ियों को देना चाहिए।”
प्रश्न यह उठता है कि आखिर मिट्टी को बचाना आवश्यक क्यों है ?दरअसल प्रदूषण और कीटनाशक के अधिक प्रयोग के कारण मिट्टी की क्वालिटी हर साल कम होती जा रही है ,यह एक गंभीर समस्या है । ईशा फाउंडेशन (तमिलनाडु)एक आध्यात्मिक संगठन है जिसे आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ने 1992 में नेतृत्व किया ।यह संगठन स्वयंसेवकों ,योग ,पर्यावरण और सामाजिक कार्य क्षेत्र में सक्रिय है । ईशा फाउंडेशन रायगढ़ के सदस्य आदर्श जी, अभिजीत जी,विशाल जी ने विद्यार्थियों को विस्तार से मिट्टी के संरक्षण के संबंध में बताया ।
आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम मिट्टी के उपजाऊपन को बरकरार रखते हुए इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए इसके प्रति सतर्क रहें।
प्राचार्य श्री टी बिस्वाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ईशा फाउंडेशन के द्वारा किए गए पहल की सराहना करते हुए मिट्टी बचाओ अभियान में समस्त जनों को सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री टी बिस्वाल, उपप्राचार्या श्रीमती सबिता दास,शिक्षक शिक्षिकाएं , विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम निसंदेह लाभप्रद साबित हुआ और वे उत्साहित होकर इस रोचक कार्यक्रम में बताए गए सभी महत्वपूर्ण बातों के विषय में जानकारी प्राप्त किए ।