💣 टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्थानएस आर व्ही एम के विद्यार्थियों द्वारा ओडिशा राज्य का शैक्षणिक भ्रमण किया गया , जिसमें विद्यालय के कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे । इसका मुख्य आकर्षण था प्लेनेटेरियम( बुर्ला ) एवं हीरा कुंडडेम की यात्रा । विद्यार्थिंयों में बहुत ही जोश और उत्साह देखा गया । आज शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक ही सिमटना नहीं है बल्कि शिक्षा का उद्देश्य है सर्वांगीण विकास , जिसमें विद्यार्थियों के शारीरिक विकास ,मानसिक विकास के लिए भी प्रतिबद्धता है ।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्राचार्य टी बिस्वाल के कुशल निर्देशन में इसकी योजना बनाई गई जिसमें प्रबंधन समिति का भी सहयोग प्राप्त हुआ । उपप्राचार्या श्रीमती सबिता दास, मार्गदर्शक शीबाराम बिबोर्था एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं के सहयोग से इस योजना को सफलता के साथ क्रियान्वित किया गया ।विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई ,साथ ही उचित अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई ताकि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। विद्यार्थी सबसे पहले अत्तावीरा का रामचंडी मंदिर दर्शन किए , तत्पश्चात ए पी जे साइंस प्लेनेटेरियम में विज्ञान की महत्त्वपूर्ण जानकारी से संबंधित शो देखें और पार्क (बुर्ला) में भ्रमण किए एवं हीराकुंड डेम देखकर आनंदित हो उठे । महानदी तट पर निर्मित हीरा कुंड बांध दुनिया का सबसे लंबा मानव निर्मित बांध है और भारत में पहली बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना में से एक है ।बांध की झील को हीराकुंड जलाशय कहा जाता है ,जो एक महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण है ।सर्दी के मौसम में यहां प्रवासी पक्षियों की पर्याप्त संख्या देखी जा सकती है । हीराकुंड बांध न केवल एक प्राकृतिक दृश्यों स्थल है बल्कि एक आदर्श वातावरण है जो वन्यजीवों के फलने फूलने की सुविधा प्रदान करता है । यहां पहुंच कर विद्यार्थी बहुत सी जानकारी प्राप्त किए ।
इसी तरह प्लेनेटेरियम में विज्ञान
संबंधित बहुत सी जनाकारियों से विद्यार्थी अवगत हुए जिसमें तारा मंडल ,विभिन्न ग्रहों,नक्षत्रों की जानकारी रोचक ढंग से दी गई । इस शो की खास बात यह थी कि विद्यार्थी जो बातें पुस्तकों में पढ़ते हैं ,वे उसे इस शो के माध्यम से देखे और उन्हें ऐसा आभास हुआ जैसे कि वे यह सब प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हों ।
इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण पूर्णतया सार्थक रहा । विद्यार्थी इस भ्रमण से लाभान्वित हुए क्योंकि उनका मनोरंजन तो हुआ ही ,साथ ही उन्हें बहुत सी जानकारी भी प्राप्त हुई जो उनके लिए आवश्यक है
भविष्य में भी इसी तरह का ज्ञानवर्धक और मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस पहल की प्रशंसा करते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की है ।
रायगढ़ का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस आर व्ही एम सदैव विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए प्रयासरत है और इसके लिए ही समय समय पर नवीन योजनाएं बनाई जाती हैं ,हर संभव प्रयास किया जाता है ताकि यहां अध्ययनरत विद्यार्थी सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहें ।