
🎯 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़. आने वाले हुड़दंग के पर्यायवाची त्यौहार होली के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय निर्देशन मे चक्रधर नगर थाना प्रभारी नंदू पैकरा ने आईटीआई कॉलोनी पहुंचकर जन चौपाल लगाकर कॉलोनी वासियों से होली त्योहार शालीनता पूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की एवं जबरन किसी के ऊपर गुलाल एवं रंग ना डालने, त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल, मोबिल, ग्रीस, वार्निश आदि का उपयोग ना करने की हिदायत दी गई। त्यौहार के दौरान शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की बात कही, एवं किसी भी तरह का विवाद ना करें एवं लड़ाई, झगड़ा, झंझट, मारपीट आदि से दूर रहे और यदि कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो तत्काल पुलिस को इत्तला करें साथ ही उनकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति नशे का अवैध सामान बेचता होगा तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को देकर पुलिस की मदद करें। मोहल्ले वासियों ने गदगद होते हुए कहा कि उनके मोहल्ले में पहली बार किसी पुलिस के अधिकारी ने पहुंचकर इतनी आत्मीयता से मिलकर समझाइश दी गई है। इसका वे पूरी तरह से पालन करेंगे एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे। थाना प्रभारी ने साइबर ठगी से सचेत रहने की बात कही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर उससे संपर्क ना करें एवं उसके द्वारा बताए जा रहे किसी भी प्रकार के दिशा निर्देशों का पालन ना करें।
