🎯 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ जानकारी के अनुसार खरसिया थानेदार के द्वारा किसी की समझाइशवश पुलिसिया फर्ज निभाया गया। जिसको लेकर मौकापरस्त लोगों ने राजनीति शुरू कर थानेदार को दोषी ठहराने का प्रयास किया गया जिसके लिए उन लोगों के द्वारा खरसिया थाने का घेराव कर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास किया गया। चलाया जा रहा है खरसिया थानेदार के द्वारा किसी को 2- 4 थप्पड़ रसीद कर दिए। इसके बाद लोगों के द्वारा थप्पड़ खाए व्यक्ति को कांग्रेसी कार्यकर्ता बतला कर मामले को राजनीतिक रुख देने की कोशिश की जा रही है. विदित रहे कि खरसिया थानेदार के कड़कपन की वजह से लोगों के नापाक मंसूबों एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लग गया है। जिस वजह से खरसिया थाना क्षेत्र के अपराधी तत्व बौखला से गए हैं। थानेदार अपनी कार्यशैली की वजह से पूरे विभाग में मिसाल के रूप में कार्यरत है।