
🎯 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ बाढ़ते तापमान के कारण लोगों के हलक सूखने लगे हैं। होली के बाद से तापमान में लगातार वृद्धि होना प्राकृतिक रचना है। आगामी अप्रैल, मई, जून माह में सूर्य की तेज किरणों की वजह से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार रिकॉर्ड तोड़ पारा बढ़ेगा। पिछले तीन दशकों से गर्मी के दिनों में मानवीय कंठो को तृप्त करने का प्रयास सुरेश गोयल पूर्व सभापति नगर पालिका निगम रायगढ़ के सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है। किसी समय रायगढ़ रेलवे स्टेशन में युवक संघ के सदस्यों के द्वारा रायगढ़ स्टेशन में ठहरने वाली प्रत्येक यात्री ट्रेनों के समय ड्रामों में बर्फ की सिल्लीया डालकर पानी भर कर ठंडा करने के बाद जगो के माध्यम से ट्रेन के प्रत्येक कुप्पो में पीने का पानी मुसाफिरों तक पहुंचाया जाता था एवं चाडी के माध्यम से यात्रियों की खाली पानी की बोतलों में भी पानी भरकर दिया जाता था। मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर रायगढ़ रेलवे स्टेशन को ठंडा पानी वाला स्टेशन के नाम से यात्रियों के द्वारा जाना पहचाना जाता था। ट्रेनों में सफर कर रहे हैं प्यासे यात्रियों को यह मालूम होता था कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन में किसी संस्था के द्वारा निशुल्क ठंडा पानी वितरित किया जाता है इसलिए रायगढ़ स्टेशन आने से पूर्व ही मुसाफिर ट्रेन के डिब्बों के दरवाजे के नजदीक आकर खड़े हो जाते थे एवं खिड़कियों से भी अपनी अपनी पानी की बोतले बाहर निकाल दिया करते थे। जिन्हें युवक संघ के सदस्यों के द्वारा ठंडे पानी से भर दिया जाता था।
युवक संघ के द्वारा गर्मियों के दिनों में शीतल जल पिलाने की परंपरा को बरकरार रखा हुआ है। इसी कड़ी में आज रामनिवास टॉकीज चौक पर राहगीरों के लिए शीतल पेयजल पॉइंट शुरू कर दिया गया है। जहां ठंडे पानी के अतिरिक्त मीठे शरबत की भी व्यवस्था की गई है। आज जिसकी विधिवत शुरुआत भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, गुरपाल सिंह भल्ला, विवेक रंजन सिंहा, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल (लेंध्रा वाले) की उपस्थिति में किया गया.इस अवसर पर युवक संघ के सुरेश गोयल, मुकेश मित्तल कलानोरिया, पूनम अग्रवाल, हेमंत चावड़ा, सुरेश बटीमार, सिट्टू, गोलू आदि मौजूद थे।