🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलाम रायगढ़ छत्तीसगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 34 वे सट्टेबाजी के वर्चस्व को लेकर लंबे समय से वार्ड पार्षद पुष्पा साहू एवं शैलेंद्र साहू केपी साहू के बीच विवाद चला आ रहा है। पार्षद बन जाने के पश्चात पुष्पा साहू चाहती थी कि उसके वार्ड में उसके पुत्र आकाश के अतिरिक्त अन्य कोई सट्टे का कारोबार ना करें। जिसके लिए उसके द्वारा जहां-तहां झगड़ा झंझट मोल लिया गया। पुलिस के द्वारा उसके पुत्र आकाश को माय सट्टा पट्टी गिरफ्तार किया गया था जिसके पश्चात पुष्पा साहू अपने पति निरंजन साहू सहयोगी रामेश्वरी साहू के साथ जूट मिल चौकी जाकर शैलेंद्र साहू केपी साहू के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद यह तीनों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपने साथ हुई मारपीट का आवेदन दिए थे। आवेदन देने से पूर्व पुष्पा साहू के द्वारा एसपी कार्यालय के निकट दुकान से ब्लेड पत्ती खरीद कर खुद को चोटिल कर लिया था जो नजदीक के सीसीटीवी कैमरे में क्या जो भी हो गया था। डीलक्स होटल के नजदीक चाय दुकान चलाने वाले अरुण भूषण ने पुष्पा, निरंजन, रामेश्वरी पर जातिगत गाली गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जूट मिल चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने एट्रोसिटी का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने इसकी जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय हो जांच अधिकारी बनाया था। अभिनव उपाध्याय ने जांच के दौरान अरुण भूषण की रिपोर्ट को सही माना और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
क्या था पूरा मामला 👇

