🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रामनवमी शोभा यात्रा समिति के द्वारा सर्व समाज के बैठक में निर्णय लिया गया है कि सर्व हिन्दू समाज , रामनवमी आयोजन समिति न कि पूर्व में किसी राम भक्त हिन्दू को बहिष्कृत किये है और न आगामी शोभा यात्रा 30 मार्च को किसी भी हिन्दू राम भक्त श्री शोभा यात्रा से पृथक का निर्णय हुवा है । समिति सभी राम भक्त को आमंत्रित करती है ।
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आज सर्व हिन्दू समाज की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में रखी गयी थी बैठक में सैकड़ों रामभक्त सर्व हिन्दू समाज से उपस्थित हुए रामनवमी को लेकर सर्व हिन्दू समाज की यह पहली बैठक थी
विदित हो कि रामनवमी रायगढ़ शहर में एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है 60 से अधिक हिन्दू समाज के रामभक्त उक्त शोभायात्रा में सम्मिलित होते हैं सर्व हिन्दू समाज के रामभक्त जय श्री राम का उद्घोष करते हुए इस शोभायात्रा को सफल बनाते हैं,
आज शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु सर्व हिन्दू समाज की बैठक रखी गयी थी उक्त बैठक सभी समाज के लोंगो ने अपनी इस वर्ष की तैयारी के बारे में जानकारी दी सभी समाज के स्वागत द्वार विभिन्न चौकचौराहों पर लगाये जायेंगे तथा 60 से अधिक झाकियां उक्त शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक और युवा संगठनों के द्वारा सम्मिलित रहेंगें इस बात पर सभी की सहमति बनी सभी समाज के लोग इस शोभायात्रा को भव्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं
आज की बैठक में प्रमुख रूप सेबैठक में प्रमुख रूप से जयंत ठेठवार, आशीष ताम्रकार, दीपक पांडे, प्रदीप गर्ग एव सर्व हिन्दू समाज के *बराई थवाईत समाज:-* सुनील थवाईत, राजेश थवाईत, रामकुमार थवाईत, सोनू थवाईत,रमेश थवाईत, विवेक थवाईत,अनूप थवाईत,
*अग्रवाल समाज:-*
मुकेश मित्तल ,सुरेश गोयल, अनुराग गुप्ता,रमेश छपारिया,प्रदीप गर्ग,
*विश्वकर्मा समाज:-*
रामबली विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा,गौरव साव
*यादव समाज:-*
आशिष यादव,आदित्य रावत,आशिष यादव
*केवट समाज:-*
मनीष निषाद,चित्रसेन निषाद,*कनौजिया यादव समाज:-* संतोष यादव,विनोद ठेठवार,नन्दकिशोर यादव
*बरेठ धोबी समाज:-*
संजीत बरेठ,अवधेश सोन,फलेश्वर बरेठ,
*कहरा समाज :-*
घनश्याम आदित्य,
*पटवा नामदेव समाज:-*
मंदीप नामदेव, सुनील नामदेव,
*अ.भा.क्षत्रिय महासभा:-* धनविजय सिंह, विजय कुमार सिंह
*भोजपुरी समाज:-* उमेश उपाध्यक्ष, रतींद्र राय
*कायस्थ समाज:-*
जयंत श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, सुभांशु श्रीवास्तव
*सिंधी समाज:-*
नन्दलाल मोटवानी,
*ब्राम्हण समाज:-*
सत्यप्रकाश शर्मा, नारायण मिश्रा,राकेश पांडे, प्रवीण द्विवेदी,रमेश शर्मा,
*राठौर समाज*
प्रदीप राठौर
*केरला समाज:-* के.संजीत
*सर्व नाई समाज:-*
पुकराम श्रीवास,तारा श्रीवास
*उत्कल ओड़िया समाज:-*
उदय बेहरा, रजत कुमार, देवल थापा, सुमित कुमार, कौशल कुमार,मनीष शाण्डे,
*चन्द्रा समाज:-*
देव प्रसाद चंद्रा, प्रकाश चंद्रा,
*सतनामी समाज:-*
रामजाने भारद्वाज
*सारथी समाज:-*
बबलू सारथी, सचिन सारथी,किशन सारथी,गोविंदा सारथी,
*महंत समाज:-*
दिनेश महंत, बबलू महंत
*सिख समाज*
हर्षपाल सिंह बग्गा
सहित सर्व हिन्दू समाज के सैकड़ों रामभक्त उपस्थित हुए