रायगढ़, 27 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत जिले के छात्र-छात्राओं को कोटा से अपने गृह निवास लाया जा रहा है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा उनके आगमन पश्चात चिन्हित स्थानों में क्वारेंटाईन में रखे जाने एवं वर्तमान में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आने वाले छात्रों की संपूर्ण व्यवस्था एवं सुरक्षा आदि के लिए जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा उनके सहयोग हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन एवं सुश्री अभिलाषा पैंकरा को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी तौर पर ड्यूटी लगाई है।