पेंटरों को मिला लाकडाउन में काम,सुधार रहे बेतुकी नम्बर प्लेटो को
नम्बर प्लेटो में स्टाइलिश पापा,श्याम,बॉस,मोम गिफ्ट,फर्मो के नाम, रेडक्रास,डाक्टर,वकील के सिम्बाल नही चलेंगे। सफेद नम्बर प्लेट में काले अक्षर के नम्बर के अतिरिक्त अन्य कुछ लिखा होने पर होगी चालानी कार्यवाही,अदालती सुपुर्दनामें के लिये भी वाहन जप्ती की जा सकती है।

यातायात पुलिस द्वारा आज लॉकडाउन चेकिंग कार्यवाही के दौरान सत्तीगुड़ी चौक, केवड़ाबाड़ी चौक एवं सुभाष चौक में सक्रियता का परिचय देते हुए, ऐसे वाहन जिनके नंबर प्लेट में स्टाइलिस्ट नंबर या बिना नंबर के पाए गए उन वाहनों को मौके पर स्थानीय पेंटर के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवाया गया एवं वाहन चालक/मालिक को लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करने विनम्र अपील की गई..

उपरोक्त कार्यवाही सत्तीगुड़ी चौक में राजकुमार मिंज, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात, सुभाष चौक में पुष्पेंद्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं केवड़ाबाड़ी चौक में बोनीफास एक्का, निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात अमला के द्वारा किया गया।
