🌀टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ .. दिनों दिन विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. एक तरफ ग्रामीण धान कटाई में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है. कांग्रेस, बीजेपी,आप,जोगी कांग्रेस,बहुजन,समाजवादी, आदि पार्टियों के अतिरिक्त धन कुबेर निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में लगे हुए हैं. कोई धन बल के जोर पर रुपए खाना नाश्ता आदि देने का प्रलोभन देकर रैलियां निकाल रहा है. इन रैलियां की इजाजत जिला निर्वाचन अधिकारी से ली गई है या नहीं ? यह प्रश्न आम जनता के दिलों दिमाग में कौंध रहा है. यदि रैली निकालने की इजाजत नहीं ली गई होगी तो प्रत्याशियों लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है.
सुषमा की सक्रियता मतदाताओं को पसंद आ रही है… विधायक प्रकाश नायक की अर्धांगिनी सुषमा सारी सुख सुविधाओ को दर किनार करते हुए अल सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पति प्रकाश के लिए वोट मांगने एवं समर्थन जुटाने के लिए निकाल पड़ती है. ग्रामीण अपने बीच में विधायक पत्नी को पाकर गदगद हो रहे हैं. घर की एयर कंडीशन कमरों में रहने वाली सुषमा पसीने से लथपथ होकर निरंतर चुनाव प्रचार में देर रात तक अपनी उर्जा लगा रही है. सुषमा की मेहनत को देखकर लगता है कि उनके द्वारा की जा रही मेहनत का सकारात्मक परिणाम 3 दिसंबर को सामने आ जाएगा. भोजन,नाश्ता घर से ही रोटी सब्जी लेकर निकलने वाली सुषमा समय मिलने पर कहीं भी बैठकर पेट भर लिया करती है. सुषमा की यही सादगी मतदाताओं ग्रामीणों के दिलों में अनूठी छाप छोड़ रही है. सुषमा के साथ में अभिलाषा,रिंकी पांडे, संजुक्ता सिंह,चंदा तिवारी,चंद्रकला,कमला,उमा,सुधा,मंजूषा, नताशा,श्रुति,आदि के अतिरिक्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की महिला इकाई की सदस्य उपस्थिति रहती है. सुषमा एवं टीम की मेहनत, लगन देखकर हर कोई यह कह रहा है कि प्रकाश की जीत सुनिश्चित है.





